
VIRENDRA GUPTA 9453821310-
जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार लक्षकार ने विभिन्न संगठनों के द्वारा धरना प्रदर्शन, गेयरू गोविन्द सिंह जयन्ती, गणतंत्र दिवस, मौनी आमावस्या, कंतित शरीफ उर्स, महा शिवरात्रि, मो0 हजरत अली जन्म दिवस, एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व विभिन्न परीक्षाओं के दृिष्टगत जनपद मीरजापुर के सम्पूर्ण क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दिया है। उनहोंने कहा कि यह आदेश दिनांक 14 जनवरी, 2021 से लेकर आगामी दिनांक 13 मार्च, 2021 तक प्रभावी रहेगा। आदेश में निहित किसी भी अंश का उल्लनघंन करने वाले के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अनतर्गत् इण्डनीय अपराध मानते हुये कार्यवाही की जायेगी।