समाचारजनपद में शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न- 63.9 प्रतिशत हुआ मतदान-MIRZAPUR

जनपद में शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न- 63.9 प्रतिशत हुआ मतदान-MIRZAPUR

जनपद में शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न- 63 प्रतिशत हुआ मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी कार्मिकों को दी बधाई
आयुक्त व डी0एम0 ने किया मतदान
मीरजापुर, 08 मार्च, 2016(विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 का मतदान जनपद में सकुशल व शान्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया। सांय पाॅंच बजे तक जनपद में कुल लगभग 63 प्रतिशत मतदान हुआ। सकुशल मतदान सम्पन्न कराने के लिये जिलानिर्वाचन अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कंचन वर्मा व पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी, मुख्य विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह, ज्यांइट मजिस्ट््रेट राजेन्द्र पैसिया अपर जिलामजिस्ट््रेटट विजय बहादुर, मुख्य राजस्व अधिकारी बी0वी0सिंह के अलावा जनपद के अन्य अधिकारी पूरे जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण कर जायजा लेते रहे। कन्ट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के बाद विधान सभा मीरजापुर 60 प्रतिशत,छानवे 62प्रतिशत, मझवाॅ 61 मडिहान 68 प्रतिशत तथा चुनार 63 प्रतिशत मतदान हुआ। कन्ट्रोर रूम प्रभारी ने शाम 7.00 बजे बताया कि कुछ मतदान केन्द्रो से रिपोर्ट प्राप्त होना अवशेष है।
मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल रंजन कुमार ने सांय 04 बजे पालीटेक्निक कालेज पर बने मतदान केन्द्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी प्रकार जिलाधिकारी कंचन वर्मा ने स्वामी दयानन्द प्राथमिक वि़द्यालय विशुन्दरपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक प्रातः सात बजे से ही मतदान केन्द्रों पर पहुॅच कर जायजा लेती रही जिसके कारण से पूरे जनपद में शान्तिपूर्ण मतदान कराया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा विन्ध्याचल मतदान के बाहर एजेन्ट बूथ पर लगे कई वैनर व पोस्टर को हटवाया गया। जिलाधिकारी द्वारा पूरे दल-बल के साथ शिव इंटर कालेज, रामचन्द्र मिश्र विद्यालय कंतित, विन्ध्याचल, के0बी0कालेज मुसफ्फरगंज, सेठ द्वारिका प्रसाद बजाज विद्यालय, महेश भट्टाचार्य इंटर कालेज अकोढी, प्राथमिक विद्यालय महरौडा, गैपुरा, गौरा, दूबेपुर, पैडापुर, जमुई, पी0डी0एनडी0 कालेज चुनार, नरायनुपर, चुनार सीमेन्ट फैक्टृी में बने बूथों सहित कई बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी लगातार सेक्टर व जोनल मजिस्ट्ेटों से मोबाइल पर जानकारी भीे लेजी रही। जिलाधिकारी ने सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के लिये सभी जनपदवासियों, निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों, व कार्मिकों, मीडिया के प्रतिनिधियों सहित पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को धन्यवाद व बधाई दी। इस अवसर पर सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय के अलावा अन्य अधिकारी जिलाधिकारी के साथ भ्रमण में लगे रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं