समाचारजनपद वासियों से छठ पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने व सावधानी बरतने...

जनपद वासियों से छठ पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने व सावधानी बरतने की गयी अपील



*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा छठ महापर्व पर सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल लगाते हुए जनपद वासियों से पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने व सावधानी बरतने की गयी अपील—*
आज दिनांकः 29.10.2022 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा छठ महापर्व पर सुरक्षा के दृष्टिगत सम्पूर्ण जनपद को जोन/सेक्टर मे बांट कर समस्त अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारीगण के कुशल पर्यवेक्षण में विभिन्न घाटों/जलाशयों/आयोजन स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर व्यवस्था को चाक-चौबन्द करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । पर्व में बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा हेतु एंटीरोमियो टीम तथा सादे परिधान व वर्दी में विभिन्न महिला पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर पर्व को शान्तिपुर्ण तरीके से सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये है । जेबकतरों, टप्पेबाजो व अवांछित तत्वों से निपटने हेतु विशेष पुलिस बल का गठन कर मुख्य मार्गों/चौराहो व आयोजन स्थलों पर लगाकर सतर्क दृष्टि रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया गया है । घाटों/जलाशयों/आयोजन स्थलों की निगरानी हेतु ड्रोन कैमरा व सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है तथा विभिन्न स्थलों पर सहायता केन्द्रों का गठन किया गया है । घाटों/जलाशयों/आयोजन स्थलों पर गहरे पानी से बचाव हेतु पर्याप्त बैरिकोटिंग करते हुए जल पुलिस, एसडीआरएफ, स्थानीय गोताखोरो व पुलिस प्रबन्धन किया गया है । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा छठ पर्व के व्रतियों, दर्शानाथियों एवं समस्त जनपदवासियों को छठ पर्व की बधाई देते हुए उन्हे अपने स्वविवेक का प्रयोग करते हुये सुरक्षा के दृष्टिगत सतर्क रह कर जारी गाइडलाइन का पालन कर पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए पर्व को खुशहाली एवं शान्तिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं