समाचारजन सामान्य हेतु इससे सरल सुविधा जनक व सर्वसुलभ कोई रोजगार नहीं-MIRZAPUR

जन सामान्य हेतु इससे सरल सुविधा जनक व सर्वसुलभ कोई रोजगार नहीं-MIRZAPUR

आज दिनांक 25.02.2018 को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री/जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने सीटी ब्लाक के लोहंदी कला रानीबारी स्थित ब्रजधाम डेयरी का शुभ उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया और डेयरी स्थल का निरीक्षण भी किया डायरेक्टर देवेश गिरी, शशांक गोस्वामी ब्लाक प्रमुख, पुष्प कुमार सिंह ने केन्द्रीय मंत्री/जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल को पुष्प्पगुच्छ देकर स्वागत अभिनन्दन किया उपस्थित आम जनता को सम्बोधित करते हुये केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने कहा कि ब्रजधाम डेयरी मीरजापुर जिले के लिए उपलब्धि है, जिले में एक नई पहल है इससे एक दूसरे को प्रेरणा मिलेगा जन सामान्य हेतु इससे सरल सुविधा जनक व सर्वसुलभ कोई रोजगार नहीं वही खेत और व्यक्ति के स्वास्थ्य में भी बहुत बड़ा योगदान होगा और अपेक्षा किया कि इसको बृहतकर जनपद के अन्य स्थानों ये भी किया जायेगा जिससे दूध उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और पशुपालक किसान भाइयों को लाभकारी मूल्य भी मिलेगा ब्रजधान डेयरी उद्घाटन में मुख्य रूप से छानबे विधायक श्री राहुल प्रकाश कोल, अपना दल (एस) प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह, उदय पटेल, रामसमुज पटेल, शशिकांत सिंह, ब्रजधाम डेयरी के डायरेक्टर देवेश गिरी, व्यवस्थापक शशांक गोस्वामी, ब्लाक प्रमुख पुष्प कुमार सिंह, राजकुमार पटेल, अनिल कुमार सिंह, शिवलाल सोनकर, आदि प्रमुख लोग रहे।

उसके पूर्व भरूहना स्थित संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय पर केन्द्रीय मंत्री/जिले की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने जिले भर से आयी जनता की समस्याओं को जनता दरबार में एक एक करके सुना ब्लाक नरायनपुर ग्राम समधपुर के निवासियों ने ग्राम प्रधान तारा देवी ने राजवाहा नहर पर जर्जर व सकरे पुल के स्थान पर चैड़ा व नवनिर्मित पुल के निर्माण के सम्बन्ध में अपनी बातों को रखा, ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सोनकर ने ग्राम रोजगार सेवकों के विभिन्न समस्याओं एवं अधिकारों का जबरन दुरूपयोग करने के सम्बन्ध में अपनी बातों को रखते हुये केन्द्रीय मंत्री, अनुप्रिया पटेल को बताया कि इस महंगाई के दौर में मा0 सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार ग्राम रोजगार सेवकों को न्यूनतम मानदेय 24 हजार रूपये प्रति माह कर ग्राम रोजगार सेवकों को विनियमित कर राज कर्मचारी का दर्जा दिया जाय। केन्द्रीय मंत्री, अनुप्रिया पटेल ने सभी की समस्याओं को सुनने के बाद अतिशीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं