समाचारजन सुनवाई हेतु 26 मई को किया जायेगा ग्राम चौपाल का आयोजन

जन सुनवाई हेतु 26 मई को किया जायेगा ग्राम चौपाल का आयोजन

मीरजापुर 24 मई 2023- आयुक्त ग्राम्य विकास ने ग्राम चौपाल का आयोजन किये जाने का निर्देश दिया। उक्त के तहत दिनांक 26 मई 2023 को विधानसभा मझवा के विकास खण्ड पहाड़ी में ग्राम पंचायत जौसरा, तोसवां विकास खण्ड मझवा में जमुआ,

जमुआरी, विधानसभा मझवा विकास खण्ड सिटी के ग्राम अरगजा पाण्डेय, विजनयपुरा विधानसभा नगर के विकास खण्ड कोन में बल्लीपरवा, तिलटी विधानसभा छानबे विकास खण्ड छानबे के ग्राम पंचायत मिश्रपुर, चितौली, विकास खण्ड लालगंज में रेही, तुर्कहा, विकास खण्ड हलिया में लोहराव, सुबावकला, विधानसभा मड़िहान विकास खण्ड पटेहरा कला में रैकरा, पड़रिया खुर्द विकास खण्ड राजगढ़ में


राजापुर, दारानगर, विधानसभा मड़िहान/चुनार में नरायनपुर गरौड़ी, भौरही, विधानसभा चुनार विकास खण्ड जमालपुर में बहुआर, घरवाह, विकास सीखड़ में मेड़िया एवं खानपुर में चौपाल का आयोजन किया जायेगा। ग्राम चौपाल हेतु चयनित ग्राम पंचायत को सांसद/ विधायकगण के सुझाव के अनुसार परिवर्तन सम्भव हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं