कछवां (मीरजापुर)*आदर्श नगर पंचायत के सत्यनारायण सिंह खेल विकास संस्थान में गुरूवार को समापन अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय श्री मंगला राय स्मारक राष्ट्रीय कुश्ती दंगल राज्य आमंत्रण राष्ट्रीय कुश्ती के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक सीआईएसएफ दिल्ली ओमप्रकाश सिंह के अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीजी लाॅ एण्ड आर्डर महाराष्ट्र विपिन बिहारी,एनडीआरएफ कमांडेंट वाराणसी आलोक कुमार सिंह, डीप्टी कमांडेंट सीआईएसएफ अच्छे लाल, पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी समेत तमाम गणमान्य उपस्थित हुये सभी को पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं नमामी गंगे सलाहकार भारत सरकार आर एन सिंह ने साफा बाँधकर सम्मानित किया वहीं अतिथियों ने भी कुश्ती का जमकर आनंद लिया कोच कि भूमिका सीआईएसएफ के अन्तर राष्ट्रीय कोच नरेनदर सिंह साई कोच वेद प्रकाश हृदय नारायण रहें सुबह से ही सैकडो जोड़ी महिला पुरूष कुश्ती को देखने के लिये हजारों कुश्ती प्रेमियों की भीड़ प्रतियोगिता के अंत तक अखाड़े पर रही
कुश्ती के दौरान अखाड़े पर दाँव पेच के दौरान महिला पहलवान रंजनलता लखनऊ ने सुधा वाराणसी को जब पटखनी दिया तो उसका दाहिना हाथ मुड़ गया जिससे वह जोर से चीख पड़ी और लगी छटपटाने उसे तत्काल एक सौ आठ नम्बर एम्बुलेंस से उपचार के लिये भेजा गया वहीं पुरूष कुश्ती के दौरान विशाल पहलवान नन्दनी नगर और जितेन्द्र स्पोर्ट लखनऊ में जितेन्द्र घायल हो गया वहीं मुन्ना यादव गोरखपुर से भिडन्त के दौरान मुलायम यादव गोरखपुर घायल हो गया |