जमालपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सरसा के पास महिला की मिली लाश कि पुलिस ने कर ली पहचान

59


आज दिनांक 02.07.2022 को समय करीब 13.30 बजे थाना जमालपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सरसा के पास एक महिला के अचेतावस्था में होने की सूचना पर थाना जमालपुर पुलिस द्वारा तत्समय मौके पर पहुंचकर महिला को उपचार हेतु स्वास्थ्य केन्द्र जमालपुर भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया । महिला की पहचान मंजरी चौबे पत्नी राजन चौबे निवासी भदरासी थाना राजातालाब जनपद वाराणसी उम्र करीब-46 वर्ष के रूप में हुई । पुलिस उपाधीक्षक चुनार द्वारा प्रभारी निरीक्षक जमालपुर के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । थाना जमालपुर पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है ।