आज दिनांक 28.09.2019 समय लगभग 09.00 बजे थाना जमालपुर क्षेत्र में सहेबा गांव में भारी बारिश के कारण दीवार गिर जाने से लाल मोहम्मद पुत्र तमेउल्लाह उम्र लगभग 55 वर्ष की दबकर मृत्यु हो गयी । थानाध्यक्ष जमालपुर द्वारा मौके का मुआयना किया गया लॉ एंड आर्डर की कोई समस्या नहीं है तथा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।
होम समाचार















