जमीनी विवाद में चली जमकर लाठियां एक की मौत दो घायल मिर्जापुर

58

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 9483 82 1310,
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 23.07.2020 समय लगभग 17.00 बजे थाना हलिया क्षेत्र के ग्राम खोदाईपुर में दो पट्टीदारों के मध्य खेत की जमीन को बटवारे व जोतने को लेकर विवाद हो गया इस दौरान लाठी डंडे से मारपीट में जिसमे प्रथम पक्ष के प्रभावती देवी पत्नी लालमणि दूबे उम्र करीब-65 वर्ष निवासी खोदाईपुर थाना हलिया घायल हो गयी उपचार हेतु पीएचसी हलिया लाया गया जहा चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया गया मृतका को कोई जाहिरा चोट नही है, केवल दाहिने पैर के घुटने के नीचे खरोच का निशान है,प्रथमपक्ष के ही मृतका के पति लालमणि दूबे, उसके पुत्र अंजनी दूबे को हल्की चोटे आयी है। द्वितीय पक्ष के आरोपी सत्यदेव पुत्र स्व0 राममणि द्विवेदी निवासी खोदाईपुर थाना हलिया मीरजापुर को हिरासत में लेकर पूछताछ व अग्रतेर कार्यवाही की जा रही है, मृतका आरोपी सत्यदेव की सगी चाची है, मौके पर क्षेत्राधिकारी लालगंज,थाना प्रभारी हलिया मौजूद है, तहरीर प्राप्त कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।*