समाचारजमीनी विवाद में जमकर चला पत्थर थानाध्यक्ष हुए घायल, मिर्जापुर

जमीनी विवाद में जमकर चला पत्थर थानाध्यक्ष हुए घायल, मिर्जापुर

मिर्जापुर,
संतनगर थाना क्षेत्र के मुस्किरा गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव,


थाना प्रभारी का सिर फट गया, जख्मी हालत में पीएचसी पटेहरा में भर्ती किया गया है।ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस एक पक्ष से मिलकर कार्रवाई कर रही थी।

फ़िलहाल घटना के बाद पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा घटनास्थल पर ही डेरा डाले हुए स्थिति पर पुलिस पैनी नजर रख रही है ।
कहा जा रहा है कि अब स्थिति नियंत्रण में है लेकिन इस तरीके की घटना के पीछे किसका हाथ है किसका सहयोग है और किसकी लापरवाही है इसकी भी जांच की मांग लोग कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जमीनी विवाद का प्रकरण थाना दिवस पर संज्ञान में आया था उसके बाद राजस्व विभाग की टीम ने दस्तावेज प्रस्तुत करने की बात कह के दोनों पक्षों को समय दिया था लेकिन एक पक्ष की शिकायत है कि दूसरा पक्ष

जमीन पर पहुंचकर कब्जा करने की फिराक में है इस शिकायत के बाद प्रथम पक्ष ने पुलिस को फोन करके बुलाया स्थिति फिर भी नहीं संभाली तो थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालने की कोशिश में लगे थे कि उपद्रवियों ने पथराव शुरू कर दिया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं