समाचारजमीन कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं - रामजी राय

जमीन कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं – रामजी राय

मिर्ज़ापुर प्रभारी वनाधिकारी रामजी राय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वन विभाग की जमीन कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं है ।विभाग ऐसे लोगों को अब नोटिस जारी कर रहा है और साथ ही साथ ऐसे लोगों को अभी भी चिन्हित कर रहा है जिसने वन की जमीन को कब्जा कर रखा है ।इसी कड़ी में विभाग के द्वारा एक सप्ताह पूर्व सैकडों लोगो के खिलाफ मुकदमा कायम कराया गया है। DFO के द्वारा सख्त लहज़े में चेतावनी दी गई है कि ऐसे लोग तत्काल जमीन खाली कर दें वरना कड़ी कार्यवाही भुगतने के लिए तैयार रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं