समाचारजमीन के टुकड़े की खातिर खून हुआ अपने ही खून का प्यासा-MIRZAPUR

जमीन के टुकड़े की खातिर खून हुआ अपने ही खून का प्यासा-MIRZAPUR

मिर्ज़ापुर – चन्द जमीन के टुकड़े की खातिर खून हुआ अपने ही खून का प्यासा ।जी हां घटना दिनांक १७-१०-२०१७ जिगना थाना क्षेत्र के बदेवरा नाथ गाँव का है ।दोनों गुट आपस में सगे पाटीदार है ।एक गुट के 7 लोग घायल बताये जा रहे है ,4 लोगों को इलाज के पश्चात डिस्चार्ज कर दिया गया मगर 3 लोग मिर्ज़ापुर जिला अस्पताल में अभी भी भर्ती है ।अनिल उपाध्याय ,रमेश उपाध्याय , व् ऋषभ (7)उपाध्याय अस्पताल के बिस्तर पर कराह रहे है ।घटना के पश्चात जिगना पुलिस ने तत्काल घायलों को जिला अस्पताल ना पहुचाया होता तो जिन्दगी के साथ अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था ।क्या जमीन की कीमत जिंदगी से ज्यादा हो गई है ?यह सवाल समूचे ग्रामवासी एक दूसरे से पूछते नजर आ रहे है ।लगभग 3 या 4 फ़ीट जमीन किसकी है यह जांच का विषय है ,निजी है ,या ग्रामसभा का, तय होना बाकी है ।मगर यह तो तय है की ,इस घटना से की जमीन चाहे 2 इंच ही क्यों ना हो वह अपनों का खून ले भी सकती है ।फिलहाल पुलिस ने एक पक्ष से 5 लोगो को व् दूसरे पक्ष से 15 लोगों को नामदज किया है ।जिस पक्ष से 15 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है ,उस पक्ष से 1 की गिरफ्तारी हो चुकी है ,5 और की गिरफ्तारी की योजना पुलिस इसी पक्ष से और बना सकती है । 15 पक्षीय लोगों की तरफ से पुरुष पकड़ में नही आ रहे है ।ऐसी चर्चा है की पुलिस से बचने के लिए न्यायालय की शरण में जा रहे होंगे ।अनिल उपाध्याय ,रमेश उपाध्याय के विरोधियों ने पुलिस से चैन (जेवर) लूटने की बात कही है आरोप कितना सही है पुलिस इसकी भी जांच कर रही है |अस्पताल में भर्ती ऋषभ जिसकी उम्र महज सात वर्ष है ,उसको समझ नही आ रहा है की ऐसा कौन सा कसूर उसने किया की उसको लहूलुहान किया गया व् अस्पताल में अपने परिवार के साथ भर्ती है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं