जमीन खाली करने की धमकी से सहमा परिवार-MIRZAPUR

43

सुनीता देवी व उनके पति विकास यादव निवासी कुशहां थाना चुनार, मिर्जापुर ने पुलिस कप्तान से मिलकर प्रार्थना पत्र देने मिर्जापुर पुलिस कार्यालय पहुंची। पुलिस अधीक्षक से मुलाकात ना हो पाने की दशा में एडिशनल एसपी से मुलाकात कर पीड़ितों ने पत्र दिया । जिसमें कहा गया है कि सुनीता देवी पत्नी विकास यादव अदलपुरा चौराहे पर मिठाई चाय समोसा की दुकान चलाती है। पिछले महीने के चौथे मंगलवार के दिन सायंकाल प्रार्थनीय अपने दुकान पर बच्चों के साथ थी तभी अदलपुरा निवासी व्यक्ति दुकान पर आकर उनके साथ अभद्रता किया व मारा पीटा ।प्रार्थिनी ने आरोप लगाया है कि पिस्टल लेकर आया युवक जगह ,दुकान खाली करने को कह रहा था । घटना के वक्त उसके बेटे के द्वारा मोबाइल से वीडियो भी बनाया गया है। जब इसकी शिकायत महिला थाने पर करने गई तो महिला के मुताबिक पुलिस कर्मियों के द्वारा कहा गया की पिस्टल मारने के लिए नहीं दिखाने के लिए ही था ।ऐसे में महिला व उसका पति काफी डरा व सहमा है ।पुलिस अधीक्षक को पत्र के माध्यम से न्याय व मुकदमा लिखे जाने की अपील की गई है। सुनीता देवी व उसके पति विकास यादव ने कहा कि पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर से काफी उम्मीदें हैं।