समाचारजमुआ स्वास्थ्य केंद्रों पर ग्रामीणों का कब्जा-MIRZAPUR

जमुआ स्वास्थ्य केंद्रों पर ग्रामीणों का कब्जा-MIRZAPUR

*कछवां /मीरजापुर*
मझवां ब्लाक अंतर्गत जमुआ उपकेंद्र पर विभागीय लापरवाही के चलते गांव में बने उप स्वास्थ्य केंद्र पर ग्रामीणों ने कब्जा जमा रखा है। इनका फायदा जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा है। केंद्र सरकार राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के नाम पर धन पानी की तरह बहा रही है ।लेकिन अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं । गांव में बने उप स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बने आशीयाने में ग्रामीणौ ने अटना टेंट,भुसा,उपली आदि अपना सामान रखकर कब्जा किए हुए हैं।वहीं सुनिल ने बताया की यहाँ जमुआ स्वास्थ्य केंद्र में टेन्ट वगैरह सामान रख कर धन उगाही का कार्य होता है| लाखों की लागत से बने आवास बेमकसद होकर रह गए हैं, जबकि नया स्वास्थ्य केंद्र जमुआ की बाउंड्री अधूरा है। रमेश कुमार शर्मा ने आरोप लगाया कि उप स्वास्थ्य केंद्र पर न तो एनम आती है न ही आषा जिससें मरीजों को काफी परेशानी उठानी पडती है ।जमुआ उपकेंद्र के बगल में ही नाला बहाया जाता है जिसकी सिकायत कछवां स्वास्थ्य केंद्र के आधिक्षक सी.बी.पटेल ने कई बार जिलाधिकारी को लिखीत रुप से अवगत कराया गया पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं