विशिष्ट अतिथि के तौर पर कछवा नगर पंचायत अध्यक्ष मिताली जायसवाल उपस्थित रहीं।
जायसवाल समाज मीरजापुर का होली मिलन समारोह संपन्न
मीरजापुर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जायसवाल समाज मीरजापुर द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन मिलन पैलेस, लालडिग्गी में भव्य रूप से किया गया। कोविड काल के बाद यह पहला अवसर था जब इस कार्यक्रम को इतने बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुगलसराय-चंदौली विधायक रमेश जायसवाल उपस्थित रहे। उन्होंने समाज के उत्थान पर जोर देते हुए कहा, “आपस में प्रतिस्पर्धा करें, लेकिन मन में बैर न रखें।” उन्होंने यह भी बताया कि आज समाज के बच्चे पढ़-लिखकर न केवल व्यापार में आगे बढ़ रहे हैं, बल्कि देश और प्रदेश के उच्च प्रशासनिक पदों पर नियुक्त होकर समाज का गौरव बढ़ा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने समाज के आदित्य प्रताप जायसवाल (सब रजिस्ट्रार) और वैष्णवी जायसवाल को मेमंटो देकर सम्मानित किया।विशिष्ट अतिथि के तौर पर कछवा नगर पंचायत अध्यक्ष मिताली जायसवाल उपस्थित रहीं। उन्होंने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “अब महिलाएं केवल घर-परिवार तक सीमित नहीं हैं, बल्कि राजनीतिक, सामाजिक और प्रशासनिक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर समाज का सम्मान बढ़ा रही हैं।”जायसवाल समाज के अध्यक्ष डॉ. जे.के. जायसवाल ने कहा, “हम इस होली मिलन समारोह को निरंतर आयोजित करते रहेंगे ताकि समाज के लोग एक मंच पर एकत्र होकर बिना भेदभाव के होली मना सकें
और सामाजिक एकता बनी रहे।” उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति, स्वागत समिति, ट्रस्ट के पदाधिकारियों, महामंत्री अलंकार जायसवाल, कोषाध्यक्ष कृष्णा नंद जायसवाल, ट्रस्ट के महामंत्री केदारनाथ जायसवाल, सचेंद्र जायसवाल (बबलू) महिला समाज की अध्यक्ष साधना जायसवाल और उनकी टीम, युवा समाज के महामंत्री धर्मदीप जायसवाल और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अमित दुबे और उनकी टीम ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का सफल संचालन समाज के महामंत्री अलंकार जायसवाल और ट्रस्ट के महामंत्री केदारनाथ जायसवाल ने किया। यह आयोजन सामाजिक एकता और उत्साह का प्रतीक बनकर उभरा। जायसवाल समाज का कार्यक्रम कुशलता पूर्वक रविवार की देर रात तक संपन्न हुआ।