समाचारजय जवान जय किसान मंच द्वारा 20 तारीख को किसान महापंचायत का...

जय जवान जय किसान मंच द्वारा 20 तारीख को किसान महापंचायत का आयोजन ,मिर्जापुर

मिर्जापुर ,किसान महापंचायत 20 जनवरी 2021 को दिन बुधवार मोहनपुर डाक बंगला में सुबह 10:00 बजे से आयोजित की गई है। जय जवान जय किसान मंच के अध्यक्ष शारदा मिश्रा ने बताया कि इस वक्त किसानों का बहुत ही बुरा दौर चल रहा है ।सरकार और जिला प्रशासन तक ,स्थानीय स्तर पर किसानों के सामने आ रही समस्या को पहुंचाने के उद्देश्य से और किसानों की समस्या के समाधान के आशय से 20 जनवरी को किसान महापंचायत होने जा रहा है ।शारदा मिश्रा ने कहा कि जय जवान जय किसान मंच पड़री मिर्जापुर के तत्वाधान कार्यक्रम आयोजित की गई है। जिसमें किसानों की स्थानीय कई समस्याएं जिसमें बताना आवश्यक होगा कि बाणसागर परियोजना के तहत क्षेत्र के किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा है लोअर खजूरी प्रणाली राजपुर राजवाहा मोहनपुर राजवाहा देवरी माइनर कोटवा माइनर बिरोहिया पिकअप वियर भरपुरा राजवाहा कई माइनर लिफ्ट कैनाल जो लो वोल्टेज के कारण नहीं चल पा रहे हैं। रामनगर सीकरी का कनोरा कठिनाई एवं सरैया सिंधोरा पंप कैनाल सरकारी सिंचाई नलकूप नहीं चल रहे हैं 1988 चंडिका नानहुपुर देवाही आदि स्थानों पर बोरिंग तो हुई है परंतु उसका मशीन आदि की व्यवस्था ही नहीं हुई है एवं स्थानीय स्तर पर किसानों की धान नहीं खरीद हो रही है ,जिसके चलते किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।जिला प्रशासन व उत्तर प्रदेश सरकार केंद्र की सरकार तक किसानों की समस्या को रखने के आशय से किसान महापंचायत बुलाई गई है। इसमें दूरदराज के तमाम किसान भी मौजूद रहेंगे। लाला मिश्रा ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है यह सभी ने देखा। आज तक के इतिहास में इतना कम धान की खरीद हमारे क्षेत्र में कभी नहीं हुई थी और सरकार निरंतर कह रही है कि धान की खरीद में कोई कमी नहीं रखी जाएगी ।सरकार की कथनी और करनी के अंतर को स्थानीय स्तर पर भी आसानी से समझा जा सकता है ।लाला मिश्रा ने कहा कि खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के द्वारा संचालित बीएलजे ग्राउंड में बोर्ड तो खादी ग्राम उद्योग का लगा लेकिन अंदर मार्लों की बिक्री चाइनीज और अन्य विदेशी सामग्रियों की की गई ऐसे कार्यक्रम से भी सरकार की मनसा को लोगों ने भली-भांति समझ लिया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं