VIRENDRA GUPTA 9453821310- मिर्जापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के तत्वाधान में आज जनपद मिर्जापुर के जसोवर पहाड़ी के तलहटी में विश्व मानवाधिकार स्थापना दिवस बड़ा ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के लिए भी रंगारंग कार्यक्रम व प्रतिस्पर्धा युक्त प्रतियोगी कार्यक्रमों के साथ-साथ मनोरंजन के कार्यक्रम रखे गए थे ।बच्चों के लिए जलेबी दौड़ ,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता करा कर बच्चों के चौमुखी विकास के लिए जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन ने पिछले वर्ष भी स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कराया था ।इस कार्यक्रम में शरीक हुए बच्चों का मनोबल बढ़ता रहे इसके लिए विजई छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया ।जिसमें बच्चों को स्कूल बैग ,टिफिन बॉक्स व अन्य इस्तेमाल में आने वाली सामग्रियां बांटी गई। कार्यक्रम के साथ-साथ आयोजकों ने आवश्यक मंद महिला पुरुष बुजुर्ग विकलांगों को कंबल वितरण भी किया । कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के अन्य गणमान्य लोगों को सम्मानित करने का काम किया गया जिसमें पत्रकार समाजसेवी व जय हिंद मानवाधिकार के सक्रिय कार्यकर्ता शामिल रहे ।कार्यक्रम में मुख्य भागीदारी राजकुमार, राजन विश्वकर्मा, राजेंद्र प्रसाद, धनु राम , बिहसड़ा वाले रघुनाथ गुप्ता ,शिव बहादुर गुप्ता ,इंतजार खान मोहम्मद, आसिफ खान, मुस्लिम अंसारी ,रईस अहमद ,कृष्ण सोनकर ,कुर्बान हाशमी ,रूपेश गुप्ता, आजादकर कमलेश सिंह चौहान और फिरोज अहमद मौजूद रहे ।फिरोज अहमद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता किया और कमलेश सिंह चौहान ने संचालन की जिम्मेदारी संभाल रखी थी ।फिरोज अहमद ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि समस्त मानव का एक अधिकार होता है चाहे वह संत हो फकीर हो अपराधी हो नेता हो ,महिला हो ,पुरुष हो , मानव जीव चाहे कोख में ही क्यों ना हो ,मानव जमीन पर हो या संपूर्ण ब्रह्मांड में कहीं भी हो ,मानव है तो उसके अधिकार का हनन नहीं होना चाहिए ।समस्त मानव जाति को पता होना चाहिए कि उसका क्या अधिकार है इसके लिए जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन का गठन किया गया है ताकि व्यक्ति जेल में हो या सामान्य जीवन व्यतीत कर रहा हो कहीं भी उसके अधिकार का हनन नहीं होने दिया जाएगा ।इसके लिए संगठन निरंतर प्रयासरत है व अन्य लोगों को जागरूक करने के काम निरंतर करता रहेगा।
होम समाचार