जरगो डैम में विकास कनौजिया के डूब के मरने की सूचना

144


आज दिनांक 12.03.2022 को समय करीब 18.30 बजे थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत विकास कन्नौजिया पुत्र मोतीलाल निवासी सोनबरसा खुर्द थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर उम्र करीब 22 वर्ष का जरगो डैम में डूब कर मृत्यू होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर चौकी प्रभारी इमिलियाचट्टी मय फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।