समाचारजरूरतमन्दों को निःशुल्क चश्मा व दवा दी जा रही है- इंजीनियर राज...

जरूरतमन्दों को निःशुल्क चश्मा व दवा दी जा रही है- इंजीनियर राज बहादुर सिंह

मिर्ज़ापुर केलहट स्थित राजदीप महिला महाविद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ नेत्र परीक्षण का शिविर लगाया गया था ।जिसमे असहाय व गरीबों के साथ साथ छात्राओं का भी परीक्षण किया गया ।डॉ अजय मौर्या के नेतृत्व में उनकी टीम जिसमें अनूप ,मोहित ,जफर,आदि ने शिविर में मरीजों को दिशा निर्देश दिया ।राजदीप महिला महाविद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर राज बहादुर सिंह व महाविद्यालय की प्राचार्या गायत्री देवी ने बताया कि यह निःशुल्क शिविर हर वर्ष लगाया जाएगा ।शिविर में जरूरतमन्दों को निःशुल्क चश्मा व दवा दी जा रही है ।निर्धारित समय के बाद भी परीक्षण शिविर में मरीजों के आने का सिलसिला जारी था ।शिविर की ख़ासियत ये रही कि आये हुए सभी लोगो के साथ मरीज जैसा कम मेहमानों जैसा स्वागत किया जा रहा था।शिविर में परीक्षण के दौरान जल जलपान व बैठने के लिए सोफा सेट की व्यवस्था की गई थी ।इसी तरह से स्वास्थ्य परीक्षण में भी प्रीति श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रही ।डॉ अरुण के नेतृत्व में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान एक व्यक्ति को हाइट के हिसाब से कितना वजन होना चाहिए,किसको कितनी कैलोरी की आवश्यकता होती है इसकी भी जानकारी दी जा रही थी ।साथ ही साथ कौन सा खाद पदार्थ ज्यादा स्वास्थ्यकर है और किन चीजों से परहेज करना चाहिए इस विषय पर लोगों को जागरूक किया जा रहा था।महाविद्यालय की तरफ से अंजनी श्रीवास्तव ,अनुराग सिंह ,R.C.मिश्रा ,विभा सिंह , व S.K. पांडे ने कार्यक्रम की रूपरेखा व सकुशल सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी संभाल रक्खी थी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं