समाचारजल निगम के कर्मचारियों को बनाया गया बंधक मिर्जापुर

जल निगम के कर्मचारियों को बनाया गया बंधक मिर्जापुर

मड़िहान
*पेयजल के लिए ग्रामीणों ने जलनिगम कर्मचारियों को बनाया बंधक*
तीन दशक पूर्व बनी ओवर हेड टैंक की क्षमता बढ़ाने की मांग

पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण शनिवार को बसही स्थित ओवर हेडटैंक कर्मचारियो को बंधक बना लिया।सूचना पर पहुँची पीआरबी सौ नंबर पुलिस ने समझाबुझा कर लोगों को शांत कराया।
बसही गांव स्थित जल निगम की ओवर हेड टैंक से ग्रामीणों को पीने के लिए पर्याप्त पानी न मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को जमकर बबाल काटा।ग्रामीणों का आरोप है कि जलनिगम कर्मचारियों की मिलीभगत से अगल बगल के किसानों की फसल सिचाई की जा रही है।ग्राम सभा मे हैण्डपम्पों ने साथ छोड़ दिया है।जल निगम से हो रही आपूर्ति का पानी ही पेयजल के लिए मात्र एक सहारा है।शिकायत करने पर विभागीय कर्मचारी बिजली आपूर्ति की कमी बताकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते थे।एक दिन पूर्व बिजली सप्लाई को लेकर विद्युतउपकेंद्र मड़िहान में हंगामा किया था।दूसरे दिन बिद्युत सप्लाई के बावजूद पानी नही मिला तो ग्रामीण जलनिगम टंकी बसही पहुच गये।ग्रामीणों ने देखा कि जगह जगह नल की टोटी खुली हुई है।पाइप से खेतों में पानी जा रहा है।
कर्मचारियों को ग्रामीणों ने चेताया कि पेयजल के लिए पानी आपूर्ति में सुधार नही हुआ तो आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए बिबश होना पड़ेगा।इस अवसर पर हरिहरा,बसही,जमुई,मड़िहान आदि गांवो से लोग इकट्ठा हो गए थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं