समाचारजल पुलिस के तैनाती की मांग ,मनोज श्रीवास्तव

जल पुलिस के तैनाती की मांग ,मनोज श्रीवास्तव


भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मनोज श्रीवास्त ने विंध्याचल में नाव हादसे पर जताया दुःख, उठाया जल पुलिस के तैनाती की मांग ।

मीरजापुर ,
विंध्याचल धाम में दर्शनार्थियों से भरी नाव के डूबने और मासूमों समेत 6 लोगों के डूबने पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मनोज श्रीवास्तव ने गहरा दुःख प्रगट किया ।
श्री श्रीवास्तव ने नाव के चलाने पर रोक के बावजूद नाव का संचालन होता देख आंख बंद करने वाले सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कहा कि धाम में जल पुलिस की तैनाती की जाय जिससे दूरदराज से आने वाले दर्शनार्थी सुरक्षित गंगा स्नान करके अपने घरों हंसी खुशी जा सकें ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं