समाचारज़ोनल वाइस प्रेसिडेंट ने मोदी जी को चिट्ठी लिख बयां किया दर्द

ज़ोनल वाइस प्रेसिडेंट ने मोदी जी को चिट्ठी लिख बयां किया दर्द


परम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी
सादर प्रणाम

मोदी जी भारत में रिटेल कारोबार पूरे तरीक़े से चौपट हो चुका है और उसका कारण ई-कॉमर्स और बड़े घरानो द्वारा रिटेल आउटलेट के खोलने से है
बाज़ार में पूरे तरीक़े से सन्नाटा पसरा हुआ है छोटे या बड़े दुकानदार अपनी दुकानें खोल करके बैठे हैं सभी सुबह से शाम तक ग्राहक का इंतज़ार करते हैं और कोई भी ग्राहक नहीं आता और अगर आता भी है तो वो ग्राहक दुकानदार से इंटरनेट पर बेचे जा रहे सामानों से तुलना करके वापस चला जाता है और कारण भी साफ़ है छोटे रिटेलर कभी भी ई-कॉमर्स पर बेचे जा रहे सामानों के रेट को समान नहीं कर सकते न ही बड़े घराने द्वारा खोले गए आउटलेट के रेट में माल बेच सकते हैं। ई-कॉमर्स मार्केट और बड़े घरानों द्वारा खोले रिटेल आउटलेट किसी भी क़ीमत पर छोटे रिटेल आउटलेट्स की हत्या करना चाहते हैं ।
एक और कटु सत्य सबके सामने है भारत में तमाम व्यापारिक संगठन हैं तथा हर राजनैतिक पार्टियों का व्यापारी प्रकोष्ठ है किसी भी व्यापारिक संगठन द्वारा बजार में पसरे सन्नाटे पर चिंता करना या निष्कर्ष निकालना अभी तक समक्ष नहीं है।
आपसे निवेदन है हम सभी भारत के रिटेलर आपके वोटर हैं भारत के बाज़ार को बचाने के लिए हम सबकी निगाहें सिर्फ़ मोदी रूपी निष्कर्ष को ताक रही हैं ।
“ मोदी हैं तो मुमकिन है “
मैं एक बहुत छोटा व्यापारी हूँ बाज़ार में सन्नाटा और दुकानदारों की समस्याओं को देखकर बहुत दुखी: हूँ ।
इस पत्र के माध्यम से व्यापारियों के मन की पीड़ा आपसे साझा कर रहा हूँ ।
संभव हो तो मिलने का समय देने की कृपा करें , जिससे समस्या और समाधान दोनों पर बात कर सकूँ।
जय हिंद जय भारत
विपिन गुप्ता
ज़ोनल वाइस प्रेसिडेंट उत्तर प्रदेश ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन
सिविल साइंस प्रयागराज
मोबाइल नम्बर : 7800070000

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं