जांबाज अधिकारियों का किया गया सम्मान, मिर्जापुर

17

वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310
मिर्जापुर में कोरोना काल के दौरान कई जगहों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया परंतु वर्तमान मैं कुल 17 हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित किए गए ।समस्त हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है समस्त दुकाने बंद है ऐसे क्षेत्र में जाना बड़ा खतरा हो सकता है इसलिए जिला प्रशासन ने नाके पर नाकेबंदी भी कर दिया है ।ऐसी विपरीत परिस्थितियों में भी स्वच्छ भारत मिशन मिर्जापुर के जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह व जिला समन्वयक हिमांशु केसरवानी अपनी पूरी ताकत क्षेत्र को संक्रमण मुक्त करने में लगा दिया है। इन अधिकारियों के द्वारा निरंतर क्षेत्र का सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है ।लगातार मिर्जापुर को कोरोनावायरस संक्रमण से मुक्त कराने की दिशा में अनवरत किए जा रहे संजय सिंह व हिमांशु केसरवानी के प्रयास को आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने सराहा है ।आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र गुप्ता व जिला अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव ने संजय सिंह जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन मिर्जापुर ,व हिमांशु केसरवानी जिला समन्वयक मिर्जापुर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।