समाचारजातिवाद को खत्म करने व शांति का निर्माण करने हेतु शपथ दोहराया

जातिवाद को खत्म करने व शांति का निर्माण करने हेतु शपथ दोहराया



आज दिनांक 21 सितंबर 2022 को “अन्तर्राष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर पर डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल ,लोहिया तालाब, मिर्जापुर के डैफोडिलियन कब, बुलबुल, स्काउट ,गाइड व छात्र- छात्राओं ने जातिवाद को खत्म करने व शांति का निर्माण करने हेतु शपथ दोहराया तथा इसी क्रम में प्रार्थना सभा में स्काउट लीडर राज सिंह ने “अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति दिवस” पर अपना विचार रखा। तथा विद्यालय की डायरेक्टर अपराजिता सिंह, व अमरदीप सिंह, ने बच्चों को इस विश्व स्तर पर जो व्याप्त जातिवाद चल रहा है उसको अपने प्रयास से खत्म करने हेतु बच्चों को प्रेरित किया व विद्यालय की प्रिंसिपल आदरणीया कंचन मैंम ने बच्चों को केवल 21 सितंबर को ही नहीं बल्कि सभी दिन शांति का माहौल बनाकर इस राष्ट्र को सुख व समृद्धिमय करने हेतु बच्चों को आगाह किया। इसी क्रम में विद्यालय की कोऑर्डिनेटर्स धीमल मैम ,निहारिका मैम व जसविंदर मैम व समस्त अध्यापक -अध्यापिकाओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अग्रणी भूमिका निभाई!

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं