समाचारजानलेवा बीमारी से मुक्ति के लिए विभाग द्वारा जागरूकता अभियान -MIRZAPUR

जानलेवा बीमारी से मुक्ति के लिए विभाग द्वारा जागरूकता अभियान -MIRZAPUR

मिर्जापुर जनपद को टीबी जैसे जानलेवा बीमारी से मुक्त करने हेतु क्षय विभाग द्वारा जनपद में तमाम ईट भट्ठों, क्रेशर प्लांटो, और मलिन बस्तियों, व स्कूल कालेजों में जा जाकर टीबी रोग के प्रति लोगों को जागरुक करने का कार्य जोरों शोरों से किया जा रहा है, जिससे की प्रधानमंत्री के 2025 तक भारत देश से टीबी समाप्त करने का सपना साकार किया जा सके।जागरूकता अभियान के क्रम में ही आज दिनांक 7 मार्च 2019 को कछवा क्षेत्र के सबेसर गांव के ललिता ईट भट्ठे पर कार्यरत श्रमिकों एवं ग्रामीणों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम अंतर्गत क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट पीपीएम कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उपस्थित लोगों को टीबी के लक्षणों से अवगत कराते हुए बताया गया कि कोई भी व्यक्ति बताए गए लक्षणों, जैसे 2 हफ्ते से अधिक खांसी आना, या वजन घटना, रात को बुखार आना, बलगम के साथ खून आना, रात को पसीना आना, भूख न लगना, जैसे लक्षणों से प्रभावित अपने को या अपने परिचित या अपरिचित को पाता है तो तत्काल नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध नि: शुल्क जांच इलाज व्यवस्था का लाभ प्राप्त करें साथ साथ सरकार द्वारा पूरे इलाज के दौरान दिए जाने वाले खानपान हेतु रुपया 500 प्रतिमाह की धनराशि भी प्राप्त करते हुए समाज को स्वस्थ एवं सुरक्षित बनाने में सहयोग प्रदान करें। सतीश यादव द्वारा उक्त क्रम में ही बताया गया कि 1 अप्रैल 2018 से अद्यतन मिर्जापुर जनपद में 2815 टीबी मरीजों को उनके खाते में ₹500 प्रति माह की दर से दी जाने वाली धनराशि क्षय विभाग द्वारा खानपान हेतु भेजा जा चुका है। आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित कछवा एसटीएलएस समरेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार के साथ साथ भट्ठा मालिक धनंजय कुमार मिश्रा द्वारा उपस्थित होकर अपना सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं