समाचारजानलेवा हमला करने वाला शातिर गैंगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

जानलेवा हमला करने वाला शातिर गैंगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार



*मीरजापुर पुलिस द्वारा जानलेवा हमला करने वाला शातिर गैंगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 11.09.2022 को थाना प्रभारी अहरौरा मय पुलिस बल क्षेत्र की देखभाल व गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक शातिर बदमाश अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल से खप्पर बाबा आश्रम की तरफ से आ रहा है । उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अहरौरा मय पुलिस बल द्वारा मोटरसाइकिल सवार के हद में आने पर रुकने का इसारा किया गया जिसपर मोटरसाइकिल सवार बदमाश द्वारा पुलिस पर जान मारने के नीयत से फायर कर भागने का प्रयास किया गया, पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर बदमाश गफ्फूर पुत्र तैयब निवासी तकिया थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र को पकड़ लिया गया तथा एक अन्य मोटरसाइकिल सवार अंधेरे व रात्रि का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा । पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा व एक अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-170/2022 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं0-171/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
गिऱफ्तार अभियुक्त गफ्फूर उपरोक्त पेशेवर एवं शातिर किस्म का अन्तर्राज्यीय अपराधी है जो मीरजापुर एवं आसपास के जनपदों में गोवध एवं पशु क्रूरता जैसे अपराध कारित करता है तथा थाना अहरौरा पर पंजीकृत गोवध निवारण व पशु क्रूरता अधिनियम तथा गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित चल रहा था ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
गफ्फूर पुत्र तैयब निवासी तकिया थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, उम्र करीब-35 वर्ष ।
*आपराधिक इतिहास—*
1-मु0अ0सं0-111/2022 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर ।
2-मु0अ0सं0-120/2022 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर ।
3-मु0अ0सं0-170/2022 धारा 307 भादवि थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर ।
4-मु0अ0सं0-171/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर ।
*विवरण बरामदगी—*
एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद खोखा व एक अदद जिंदा कारतूस ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह थाना अहरौरा मय पुलिस टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं