समाचारजाने माने प्रतिष्ठित होटल ने दिया जिम्मेदारी का परिचय ,मिर्जापुर

जाने माने प्रतिष्ठित होटल ने दिया जिम्मेदारी का परिचय ,मिर्जापुर

कोरोना वायरस से बचने के लिए आइसोलेशन ही सबसे बेहतर, संक्रमण से बचने का वक्त का तकाजा बन चुका है।ऐसे में मिर्जापुर में स्थित होटल कोणार्क ग्रैंड होटल ने अपने होटल को कोरॉना के चलते आगामी 31 मार्च तक बंद कर दिया है इसकी जानकारी होटल के जनरल मैनेजर अनंत कुमार साह ने प्रेस रिलीज कर दिया है। जनरल मैनेजर ने बताया कि जनपद के हित व होटल में लगे कर्मचारियों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है।इस दौरान देसी विदेसी व क्षेत्रीय मेहमानों से अपील करते हुए अनंत कुमार साह ने कहा कि इस वक्त सभी को अपने घरों में रह कर कोरोना वायरस से फैल रहे संक्रमण को फैलने से रोके डब्ल्यूएचओ के द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें जिससे विदेशों में हो रहे भयानक त्रासदी की पुनरावृत्ति हमारे भारत में ना हो सके। हालांकि जानकार इस प्रकरण पर बताते हैं कि टूरिज्म क्षेत्र मंदी की चपेट में आने के बावजूद संक्रमण से बचने के लिए मंदि को दरकिनार करते हुए जनहित ,देश हित को प्राथमिकता दे रहा है, इसी में मानव जाति की भलाई है। इस दौरान होटल महाप्रबंधक ने बताया कि रेस्टोरेंट्स को भी बंद कर दिया गया है ।ऑनलाइन सर्विस सुविधा भी बंद रहेगी 31 मार्च 2020 तक बंद करने के इस निर्णय से घरों में बैठकर नेट के माध्यम से अपने मनपसंद लजीज व्यंजनों का ऑर्डर करने वाले भी 21 मार्च तक होटल के इस लजीज व्यंजन के स्वाद व सुविधा से वंचित रहेंगे ।होटल प्रबंधन के द्वारा उम्मीद की गई है यह 31 मार्च 2020 के बाद जनपद और हिंदुस्तान कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से अपने को बचा लेता है तो पूर्व की भांति होटल पुनः अपने मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार नजर आएगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं