समाचारजान से ज्यादा प्यारा है मेरा ग्राम सभा भैदपुर -अखिलैश सिंह ग्राम...

जान से ज्यादा प्यारा है मेरा ग्राम सभा भैदपुर -अखिलैश सिंह ग्राम प्रधान

एक एक पाई गाँव के विकास के लिए खर्च करूँगा अपने जान से ज्यादा प्यारा है मेरा ग्राम सभा भैदपुर, ये कहना है अखिलैश सिंह ग्राम प्रधान का |राजनीतिक दृष्टिकोण से उत्तर प्रदेश की सत्ता बदलने के साथ साथ यहां की फिजा बदलने का लक्षण साफ साफ दिखाई देने लगा है| मिर्जापुर छानबे विकासखंड के ग्राम सभा भैदपुर में वहां के ग्राम प्रधान के द्वारा साल भर का लेखा जोखा लोगों के सामने रखा गया | सार्वजनिक रूप से गांव में खुली बैठक बुलाकर एक एक पाई का हिसाब ग्राम प्रधान के द्वारा लोगों तक दिए जाने से समुचित ग्राम में अपने ग्राम प्रधान के प्रति ग्राम वासियों का विश्वास और बढ़ गया है | नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर ग्राम प्रधान अखिलेश सिंह का मानना है कि चुकी हम स्वयं ग्राम प्रधानों के अध्यक्ष हैं उस नाते हमें खुद एक पहल करनी होगी आदर्श प्रधान स्थापित करने के लिए आवश्यक है कि ,हमें सरकार के द्वारा जो भी धनराशि ग्राम के विकास के लिए मिलता है उसका पाई-पाई का हिसाब देना चहिये , और हिसाब लेने का अधिकार समस्त ग्राम वासियों को है |अक्सर लोग वोट पाने के बाद तमाम चीजें भूल जाते हैं लेकिन हमने वादा किया है अपने क्षेत्र अपने ग्रामीणों से की हर साल हम गांव में विकास के लिए खर्च किए गए पैसों का एक एक पैसे का हिसाब हर साल ग्रामीणों को दिया करेंगे |यदि किसी को कोई भी आपत्ति हो हमारे हिसाब से किसी को दिक्कत हो तो हमारा कर्तव्य है कि हम उसको अपना लेखा जोखा की फोटोकॉपी तक उपलब्ध कराएंगे फिलहाल ग्राम पंचायत भैदपुर में ग्राम पंचायत के द्वारा किए गए इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा सर्वत्र की जा रही है|हिसाब के दौरान ADO मिर्ज़ापुर भी उपस्थित रहे और सभा को संबोधित किया तथा प्रधान के द्वारा उठाया गया कदम की प्रसंशा भी किया |प्रधान के इस निर्णय से जनपद के ही नहीं अपितु देश के सभी ग्राम प्रधान के सामने एक मूल्यवान आदर्श पेश किया |ग्राम प्रधान के प्रति लोगो का नजरिया और उम्दा कर दिया |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं