आज दिनांक 05.01.2020 को थाना को0शहर पर वादी बिन्द्रा राम पुत्र राम खेलावन निवासी 17 नं0 प्लाट गोपालनगर किदवईनगर थाना नौबस्ता जनपद कानपुर नगर द्वारा तहरीर दी गयी की दिनांक 01.11.2019 को समय 15.00 बजे पावर हाउस फतहां के पास आशीष कुमार चौधरी पुत्र लाल चौधरी निवासी केवटावीर थाना कछवां सहित 04 लोगो द्वारा मुकदमे की बात को लेकर गाली देते मारपीट की गयी व जान से मारने की धमकी दी गयी। इस सूचना पर थाना को0शहर पर मु0अ0स0-02/2020 धारा 323,504,506 भा0द0वि0 पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
जान से मारने की धमकी
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5