विंध्याचल। थाना क्षेत्र के इलाहाबाद मिर्जापुर हाईवे मार्ग पर अकोढ़ी गांव के पास शुक्रवार की दोपहर 1:00 बजे पंकज जायसवाल पुत्र गोपाल जायसवाल निवासी बिहसडा बाजार मिर्जापुर से वापस लौटते समय जायलो गाड़ी पर फायर किया गया पीड़ित ने चार व्यक्तियों के खिलाफ विन्ध्याचल कोतवाली में दी तहरीर
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंकज जायसवाल अपने साथियों के साथ शुक्रवार की सुबह निजी कार्य हेतु मिर्जापुर शहर आए हुए थे दोपहर अपने घर लौटते समय अकोढ़ी के पास उनकी गाड़ी को ओवरटेक करने के बाद बदमाशों ने गाड़ी के ऊपर फायर कर दी जिसमें पंकज जायसवाल एवं उनके साथी बाल बाल बचे जिसकी सूचना गए पुरा चौकी में दी गई थी मामला विन्ध्याचल थाना होने के कारण पीड़ित ने विन्ध्याचल कोतवाली में दो नाम दर्ज एवं दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विन्ध्याचल कोतवाली में दी तहरीर एवं अपनी जान माल की सुरक्षा हेतु लगाई गुहार
विन्ध्याचल थाना प्रभारी विवेकानन्द उपाध्याय ने बताया कि गाड़ी के ऊपर फायर हुई है जिसके गहन जांच चल रही है दो अज्ञात दो नाम दर्ज के खिलाफ पीड़ित ने तहरीर दी है मुकदमा दर्ज कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी|
जायलो गाड़ी पर फायर -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5