जावेद हबीब सैलून का भव्य उद्घाटन-MIRZAPUR

79

9453821310-
बहुप्रतीक्षित जावेद हबीब यूनिसेक्स सैलून के मिर्जापुर में खुलने के बाद बालों के शौकीनों के इंतजार की घड़ियां थमती नजर आ रही हैं । जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी की लंबी श्रृंखला होने के साथ-साथ 24 राज्यों में व 125 शहरों में अपने गुणवत्ता के दम पर निरंतर बढ़ते रहने की प्रक्रिया में आज मिर्जापुर में भी जावेद हबीब यूनिसेक्स सैलून का भव्य उद्घाटन हुआ है। इसके तहत जावेद हबीब के संचालक नजम खान व अश्वनी सोनकर ने सीमित अवधि के लिए 30 परसेंट का बंपर छूट की घोषणा किया ।साथ ही साथ उच्चस्तरीय गुणवत्ता व विशेषज्ञों के द्वारा महिलाओं पुरुषों, स्त्रियों ,लड़कियों ,युवाओं, नवयुवकों व बुजुर्गों के बालों के साथ-साथ फेशियल ,वैक्सिंग ,ब्लीचिंग हेयर स्मूथिंग ,हेयर स्पा ,आदि तमाम सुविधाओं की उपलब्धता दी गई है। प्रेस वार्ता के दौरान संचालक ने बताया कि मिर्जापुर जनपद वासियों के लिए गौरव का विषय है कि जनपद में इस तरीके के सलून का उद्घाटन और यहां खुलना गौरव का विषय है ।अब एसी सर्विसेज के लिए लोगों को बड़े महानगरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बताया गया है कि महंत के शिवाला स्थिति इस अत्याधुनिक सलून में नवयुवक व नवयुवतियों में विशेष आकर्षण देखा जा रहा है|