जिगना थाना के हरगढ़ बाजार से कक्षा 7 की छात्रा लापता,परिजनों ने अपहरण की जताई आशंका

1385

मिर्जापुर ,रोशनी दुबे के घर पर इस वक्त अंधेरा छा गया जब रोशनी दुबे का पिछले 48 घंटे से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी पता नहीं चल पाया ।
जिगना थाना क्षेत्र के हरगढ़ गांव की रहने वाली रोशनी दुबे बीते 22 अप्रैल 2024 से सुबह चप्पल खरीदने के लिए अपने घर से निकली उसके बाद वह घर वापस लौटकर नहीं आई।
घर के लोगों ने चारों तरफ खोज के थक हार कर जिगना थाने पर रिपोर्ट करा दिया है।
परिजनों को उम्मीद है कि जिगना की पुलिस रोशनी दुबे को ढूंढ कर ले आएगी। बताया गया है की रोशनी दुबे कक्षा 7 की छात्रा है कुल पांच बहनों में सबसे छोटी बहन रोशनी है।जो अपने ही गांव पूर्व माध्यमिक विद्यालय की विद्यार्थी हैं ।हालांकि उपरोक्त घटना के 48 घंटे से ज्यादा बीत जाने पर रोशनी दुबे के परिवार के लोगों ने अब जमीनी विवाद चल रहे लोगों के ऊपर भी शंका

जाहिर किया है उनके भाई के मुताबिक उन्हें अब लगने लगा है कि उनकी बहन का अपहरण कर लिया गया है हालांकि पुलिस ने धारा 363 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।