समाचारजिगना थानेदार से अपनी जान माल की रक्षा की गुहार लगाई...

जिगना थानेदार से अपनी जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है–

मिर्ज़ापुर जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम छोटी सिहावल के निवासी उमाशंकर दुबे ने जिगना थानेदार से अपनी जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है ।साथ ही साथ जनपद के पुलिस अधीक्षक से प्रार्थना पत्र के माध्यम से उम्मीद लगाया है की, उनको उनके विरोधियों के द्वारा उन्हें अपमानित करना परेशान करना व् कोर्ट के स्टे के बावजूद जमीन पर जबरदस्ती गाय बाँधने जैसी समस्या से न्याय प्रिय, पुलिस अधीक्षक निजाद दिलाएंगे ।प्रार्थी उमाशंकर दुबे ने बताया की उनकी अधिक उम्र खराब स्वास्थ्य व् अकेले रहने का नाजायज लाभ लेते हुए उनके पड़ोस के ही उनके विपक्षी उनके अधिकार व् उनके जमीन का अतिक्रमण कर रहे है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं