समाचारजिलाधिकारी अनुराग पटेल ने निर्माणाधीन चैकडैम का निरीक्षण किया-MIRZAPUR

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने निर्माणाधीन चैकडैम का निरीक्षण किया-MIRZAPUR

मीरजापुर। 03 अगस्त 2019। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने आज जल संचय-जीवन संचय के तहत छानबे विकास खंड़ के ग्राम सभा भटेवरा गांव में कर्णावती नदी पर बन रहे निर्माणाधीन चैकडैम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सचिव व ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि नदी के किनारे एक बड़ा बोर्ड ल्रगाया जाए जिस पर चैकडैम के पानी की गहराई लिखा हो ताकि बच्चें इत्यादि इससे दूर रहे और असावधानी वश किसी के डूबने इत्यादि की घटना न होने पाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के पूछे जाने पर सचिव ने बताया कि यदि मौसम साफ रहा तो इस चैकडैम का आज शाम तक ढलाई का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। नहर के किनारे खाली मैदान में बंद रहे चबूतरे का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी चेताया गया की कार्य में गुणवत्ता का खास ध्यान दिया जाये। इसमें किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए। जिलाधिकारी ने पूर्व में किए गए वृक्षारोपण कार्य का भी अवलोकन करते हुए जानकारी प्राप्त की गई तथा सचिव और ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि पौधों की देखभाल करने के साथ ही उन्हें बराबर पानी दिया जाये ताकि वह सूखने न पाए। उन्होंने 9 अगस्त को होने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत यहां भी वृक्षारोपण कराये जाने को कहा। इस दौरान ग्राम प्रधान भटेवरा ने जिलाधिकारी को निर्माणाधीन चैकडैम के बारे में विस्तार से बताते हुए बताया कि इसके पानी से गांव के पशुओं की प्यास बुझाने के साथ ही खेती आदि के कार्यो में इसके पानी का उपयोग किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान डीपीआरओं, कोर्डिनेटर विनोद श्रीवास्तव, एडीओं पंचायत, सक्रेटरी व प्रधान आदि मौजदू रहे हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं