समाचारजिलाधिकारी अनुराग पटेल ने सभी अधिकारियों के साथ झाडू लगाकर लोगों को...

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने सभी अधिकारियों के साथ झाडू लगाकर लोगों को प्ररित किया-MIRZAPUR

सफाई पर सबका रहेगा ध्यान इतना-कूडा धरा पर कहीं रह न जाये -जिलाधिकारी

2000 कर्मियों के साथ जिलाधिकारी ने विन्ध्याचल में स्वच्छता अभ्यिान का किया शुभारम्भ

पूरे मेला क्षेत्र का 12 सेक्टरों में विभाजित कर किया गया सफाई

मीरजापरु, 26 सितम्बर, 2019- जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने प्रातः छः बजे से 10 बजे तक लगभग चार घंटे तक माॅं विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में शारदीय नवरात्र मेला के पूर्व विन्ध्याचल में स्वच्छता ही सेवा के नारे के साथ लगभग दो हजार से अधिक सफाई कर्मियों के साथ स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी जनपद के सभी अधिकारियों के साथ झाडू लगाकर लोगों को प्ररित किया तथा नवरात्र मेला की तैयारी के पूर्व मेला क्षेत्र को 12 सेक्टरों में बांट कर विभिन्न ब्लाकों में तैनात सफाई कर्मचारियों को विन्ध्याचल में स्वच्छता के लिये सफाई किया गया। मेला क्षेत्र को साफ-सुन्दर व स्वच्छ बनाये रखने की दिशा में पहल करते हुये जिलाधिकारी ने सभी 12 सेक्टरों में कम से कम दो से तीन जिला स्तरीय अधिकारियों को लगाकर सफाई की कमान संभाली तथा सफाई कराया गया। इस दौरान माॅ। कालीखोह, अष्टभुजा, अमरावती चैराहा, कंतित शरीफ, अष्टभुजा पहाडी के नीचे अकोढी का पूरा बगीचा, कालीखेह मंदिर के उपर पहाड व अष्टभुजा जाने वाली सीढियों व सडकों, विन्ध्याचल के घाटों व सीढियों तथा समस्त गलियों में सफाई कर्मियों को लगाया गया था । विन्ध्याचल में स्वयं जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, नगर मजिस्ट््रेट सुशील लाल श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, जिला पंचाय राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, कोआडिनेटर स्वच्छ भारत मिश्न विनोद श्रीवास्तव, स्वच्छता कोआडिनेटर संजय सिंह के अलावा अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ जिलाधिकारी रोडवेज परिसर से सफाई अभ्यिान चलाया गया तथा पुरानी वीआइपीमार्ग होते हुये राजन पाठक गली, होते हुये मंदिर के नीचे, कचैडी गली, जयपुरिया गली, पक्काघाट मार्ग व घाट सहित अन्य स्थानों पर झाडू लगाकर सफाई किया गया। इस दौरान दुकानों के आस-पास दुकानदारों की गयी न्दगी को जिलाधिकारी के द्वारा उन्ही दुकानदारों से सफाई करायी गयी तथा डस्टविन रखने की हिदायत दी गयी। बीच-बीच में जिलाधिकारी दुकानों में प्लास्टिक थैली व थर्माकोल के सामानों का निरीक्षण किया तथा उसे जब्त किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि मेला क्षेत्र में यदि किसी ुदकान पर प्लास्टिक, पालीथीन, थर्माकोल आदि का सामान पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार चालान काटते हुये मेला अवधि के लिये उसकी दुकान सीज कर दी जायेगी। इसके बाद जिलाधिकारी अमरावती चैराहा होते हुये कालीखोह मंदिर गये जहां पर जिला विकास अधिकारी ए0एन0मिश्र व परियोजना निदेश रिषिमुनी उपाध्याय के सफाई की रही थी स्वयं जिलाधिकारी कालीखेह तथ अष्टभुजा मंदिर के उतरने व नीचे आने वाले सीढियों पर भी झाडू लगाकर सफाई किया गया। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मेला क्षेत्र के सभी पशुपालकों को हिदायत दी गयी है कि वे अपने पशु को अपने बाडे में रखे दो दिन के अन्दर वृहद आवारा पशुओं के पकडने का अभ्यिान भी चलाया जायेगा यदि किसी का पशु पाया जाता है उसे गौ आश्रय स्थल भ्ेाज दिया जोयगा और छुडाने पर उसे 2500 रू0 तथा 70 रू0 प्रतिदिन की दर से खुराकी का जुर्माना देने के बाद ही छोड जायेगा। प्लास्टिक के थैलियों व सामानों के कुछ लोगों के द्वारा विरोध करने पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन अपना करता रहेगा और जिसके पास प्लास्टिक पन्नी व थर्माकोल पाया जायेगा कडी कार्यवाही की जोयगी। जिलाधिकारी ने सभी से अपील करते हुये कहा कि सफाई पर सबका रहे ध्यान इतना कूडा धरा पर कहीं रह न जाये। कहा कि माॅं विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को साफ विन्ध्याचल सुन्दर विन्ध्याचल दिखाई दे ताकि वे माॅं का दर्शन खुशी मन से कर अपने गन्तव्य को जाये और विन्ध्याचल में प्रति उनके मन श्रद्धा हमेशा बना रहे। इस अवसर पर डिप्टी आर0एम0ओ0, जिला प्रोवेशन अधिकारी डा0 अमरेन्द्र कुमार, के अलावा अन्य अधिकारियों के द्वारा भी जिलाधिकारी के साथ स्वच्छता अभियान के तहत झाडू लगाकर सफाई की गयी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं