समाचारजिलाधिकारी अनुराग पटेल ने निरिक्षण किया-MIRZAPUR

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने निरिक्षण किया-MIRZAPUR

छानबे। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने गुरुवार को छानबे ब्लॉक के गेहूँ क्रय केंद्र भटेवरा गैपुरा बिहसडा चितौली बौडई का निरिक्षण किया ।सबसे पहले विपिणन विभाग हाट गोदाम गैपुरा भटेवरा पहुंचे जहा पर दस हजार कुंतल के सापेक्ष तीन हजार एक सौ कुंतल खरीद करना केंद्र प्रभारी राम कृष्ण दुबे द्वारा बताया गया ।जिलाधिकारी ने गभुगतान सहित अन्य जानकारी किसानों से मोबाइल से लिया और संतुष्ट नजर आए ।इसके बाद यूपी एग्रो द्वारा बिहसडा मे संचालित गेहूं क्रय केंद्र पर पहुंचे तो पंखा झरना न चलने किसानों को बैठने आदि की सुविधा न होने पर केंद्र प्रभारी के साथ ही प्रबंधक को मोबाइल पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी ।केंद्र प्रभारी सत्यभान सिंह ने जब अवगत कराया कि गेहूं का उठान नही हो रहा है ट्रक भाडा अधिक मांग रहे तथा भुगतान के लिए पैसा नही है तो तुरंत मोबाइल पर प्रबंधक को फटकार लगाते हुए तुरंत सुधार लाने का आदेश दिया ।तथा केंद्र प्रभारी को पानी छाया आदि व्यवस्था ठीक करने को कहा ।इसके बाद चितौली मे शिवाय उपभोक्ता समिति लिमिटेड पहुंचे तो वहां केंद्र का सटर तो खुला था लेकिन कोई मौजूद नही था ।नाराजगी जताते हुए बोर्ड मे छपे मोबाइल से संचालक को कडी फटकार लगाते हुए कार्यवाही की चेतावनी दी एक झोले मे रखे रजिस्टर को देखा तो उसमे दो किसानों से 90कुंतल की खरीद दर्ज थी ।इसके बाद बौडई साधन सहकारी समिति का निरीक्षण किया तो वहां पर एक किसान से तीन बार खरीद करने पर आपत्ति जताई और निर्देश दिया कि दो बार से अधिक मे खरीद न करे सचिव विनय कुमार अग्रहरी ने कहा सही जानकारी कल मिली है भविष्य मे ऐसा नही होगा झरना न मिलने तथा पंखा खराब मिलने की भी जानकारी सचिव ने दी ।डी एम ने किसानों को समुचित व्यवस्था देने का निर्देश दिया ।साथ मे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अश्वनीकुमार पांडेय ओम प्रकाश उपाध्याय थे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं