समाचारजिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट में...

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट में की गयी आहूत

चिन्हित ब्लैक स्पाट स्थलों के पहले लगवाये संकेतक -जिलाधिकारी

सड़को के किनारे झाड़ियो की कटाई छटाई कराकर कराये बेहतर सफाई

विभिन्न कालेजो में यूथ क्लब बनाकर यातायात नियमों के बारे में करे जागरूक

मीरजापुर 29 सितम्बर 2023- सड़क दुघर्टनाओं को रोकने तथा उसके कारणो को चिन्हित करने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न मार्गो पर होने वाले अधिक दुघर्टनाओं/ब्लैक स्पाट को चिन्हित करते हुये लोक निर्माण विभगा, नेशनल हाइवे तथा परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण करते हुये ब्लैक स्पाट के पहले संकेतक चिन्ह लगवाया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रमुख मार्गो एवं नेशनल हाइवे के सड़को के दोनो तरफ वर्षा के कारण हुये झाड़ियो की कटाई छटाई करते हुये नेशनल हाइवे के सड़को पर कनेर व अन्य फूलो के पौध रोपित किया जाय।सड़को के घुमावदार स्थलों के पहले भी साइनेज संकेतक बोर्ड लगाये जाय। जिलाधिकारी ने सम्भागीय परिवहन अधिकारी विभिन्न कालेजों के छात्रो का यूथ क्लब का गठन करते हुये उन्हे यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी जाय तथा उनके माध्यम से अन्य स्थलों पर गोष्ठी/प्रतियोगिता के माध्यम से यातायात नियमों के बारे में जागरूकता लायी जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि दुघर्टना सम्भावित क्षेत्र वाले सड़को पर रोड लाइट तथा दुघर्टना बाहुल्य क्षेत्र सम्बन्धित बोर्ड लगवाया जाय ताकि वाहन चालक वहां अपनी गति को धीमा कर सकंे। उन्होने प्रयागराज मार्ग से जिगना के दाहिने तरफ जाने वाले रोड पर बनाये गये ओवरब्रिज पर लाइट मरम्मत कराने का निर्देश दिया बताया गया कि लाइट लगा परन्तु जल नही रहे हैं। टैम्पो युनियिन के पदाधिकारी के द्वारा टैम्पो स्टैण्ड चिन्हित करने की मांग जिलाधिकारी ने अधिकारी नगर पालिका व ट्रैफिक निरीक्षक को निर्देशित करते हुये कहा कि संयुक्त रूप से भ्रमण कर स्थल का चयन करे तथा सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि नवरात्र के पूर्व समस्त विभाग में रजिस्टर्ड टैम्पो/ई रिक्शा वाहन चालको/मालिको की बैठक कर उनका परिचय पत्र बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि वाहन चालको के आयुष्मान कार्ड बनवाने तथा सरकार द्वारा संचालित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के दृष्टिगत उनकी बैठक कर तिथित निर्धारित करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी तथा समाज कल्याण अधिकारी अपने-अपने योजनाओं से आच्छादित करें। उन्होने कहा कि चिन्हित ब्लैक स्पाट पर दुघर्टना रोकने के लिये जो भी आवश्यक कार्यवाही करनी है उसे पूर्ण करते हुये सम्भागीय परिहवन अधिकारी को अवगत कराया दिया जाय। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, सम्भागयी परिवहन अधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन, प्रवर्तन, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड, एन0एच0, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी टैफिक, जिला पंचायत राज अधिकारी कुरेन्द्र पाल सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं