समाचारजिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत प्रगति की हुई समीक्षा

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत प्रगति की हुई समीक्षा

आज दिनांक 20.07.2021 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत जिला स्वीकृति एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा समिति को अवगत कराया गया है कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत 25000 लक्ष्य निर्धारित है। अपर जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि यह योजना मुख्यमंत्री के प्राथमिक योजना मे से एक है। इसलिए योजनान्तर्गत अधिक से अधिक आवेदन पत्र भरवाये जाने हेतु संबंधित अधिकारीगणों को निर्देश दिया गया। साथ ही योजनान्तर्गत भरे गये आवेदन पत्रों का सत्यापन पारदर्शितापूर्ण तरीके सत्यापन करते हुए जिला स्वीकृति एवं अनुश्रवण समिति स्तर पर प्रेषित करने के निर्देश दिया गया। बैठक में जिला सूचना अधिकारी के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराने हेतु निर्देश दिया गया। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी चुनार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी, केन्द्र प्रबन्ध, वन स्टाप सेन्टर, सरंक्षण अधिकारी, दिव्या जायसवाल, शालिनी देवी आदि लोग उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं