समाचारजिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न-MIRZAPUR

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न-MIRZAPUR

मीरजापुर, 31 जुलाई, 2019- जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट््रेट सभागार में सम्पन्न की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग द्वारा संचालित योयजनाओं को उद्मियों व जन सामान्य में प्रचार-प्रसार भी कराया जाये ताकि लोगों को वर्तमान सरकार के योजनाओं के बारे में जानकारी प्रापत कर लाभान्वित हो सके। बैठक में मुख्यमंत्री युवा स्व रोजगार योजना की चर्चा करते हुये बताया गया कि योजनान्तर्गत भौति लक्ष्य 120 तथा वित्तीय लक्ष्य 116.60 लाख के सापेक्ष जून माह तक कुल 41 आवेदन प्रापत हुये जिन्हें विभिन्न बैंको को प्रेषित कर दिया गया है। इसी प्रकार एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत् भौतिक लक्ष्य 50 एवं वित्तीय लक्ष्य 250 लाख आवंटित् किया गया जिसमें सापेक्ष जून साक्षात्कार के माध्यम से पात्र पाये गये 27 लाभार्थियों के आवेदन पत्र विभिन्न बैंक शाखाओं को प्रषित किया गया है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 50 आवेदकों का आवेदन पत्र बैकों को प्रेषित किया गया है। इन्वेस्टर समिट-2018 पर चर्चा की दौरान इस योजना के अन्तर्गत प्राप्त एम0ओ0यू0 की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी जिलाधिकारी को उपायुक्त उद्योग के द्वारा दिया गया। इस दौरान औद्योगिक आस्थान पथरहिया में भेड पालन विभाग को आवंटित शेड को खाली कराने, औद्योगि आस्थान चुनार में भूखण्ड आवंटन, मिनी औद्योगित आस्थान राजगढ में बिजली व्यवस्था, एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत् प्रोत्साहन पर विस्तृत चर्चा की गयी। बताया गया कि अब तक कुल 13 आवेदकों के द्वारा इस योजनान्तर्गत आवेदन कालीन उद्यम के लिये प्रस्तुत किय गये है। नि पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। बैठक में जायपुर रक्स प्राइवेट लिमिटेड ने जिलाधिकारी को बताया कि उनके संस्था के अन्तर्गत देश के पाॅंच राज्यों में 40,000 महिलाए कार्यरत है जनपद मीरजापुर के गोपालपुर में उनके द्वारा अपना उद्यम स्ािापित किया गया है जहां पर सडक की काफी दयनीय स्थिति होने के कारण देश-विदेश के उद्यमियों को आने में काफी परेशान हो रही है, जिलाधिकारी ने अधिशासी अभ्यिान्त लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि जाॅंच कर आवश्यक कार्यवाही करें। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग, कारपेट व्यवसायी के अलावा जनपद अन्य उद्ययमी व अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं