समाचारजिलाधिकारी के निर्देश पर चूना दरी का रास्ता चेन लिंक फेंस से...

जिलाधिकारी के निर्देश पर चूना दरी का रास्ता चेन लिंक फेंस से कराया गया बन्द


जगह जगह पर लिखाई गई चेतावनी बोर्ड

पत्थर में ड्रिल करके एंगल पिलर लगाकर फेंसिंग कार्यवाही की भी जा रही है

गत दिनों डूबने की घटना को जिलाधिकारी द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत संज्ञान लेते हुए की गई कार्रवाई

मिर्जापुर 11 जुलाई 2022 — लखनिया दरी के पास चुना दरी पर कल दिनांक 10/7/2022 को चूना दरी में कुछ सैलानियों के द्वारा नहाने के दौरान हुई मृत्यु का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा चुना दरी पर जाने पर पूर्णत प्रतिबंध लगा दिया गया है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रभागीय वनाधिकारी को चूना दरी पर जाने वाले रास्ते पर जाली व चेन लिंक फेंस से बन्द कर दिया गया है। प्रभागीय वनाधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि चूना दरी के रास्ते पर पत्थर में ड्रिल करके एंगल पिलर लगाकर फेंसिंग की कार्यवाही भी की जा रही तथा जगह जगह पर भी चेतावनी बोर्ड भी लिखाई गई है।
जिलाधिकारी ने कहा कि चुना दरी पर सुरक्षा के दृष्टिगत आगे भी वहां जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं