समाचारजिलाधिकारी जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का अधिकारी ससमय करे निस्तारण

जिलाधिकारी जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का अधिकारी ससमय करे निस्तारण


जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में सुनी जन समस्याए

मीरजापुर 28 अक्टूबर 2022- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सभी जनपदीय तहसील व ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी अधिकारी जिलाधिकारी से मुलाकाती में प्राप्त प्रार्थना पत्रों को संज्ञान लेते हुये 03 दिवस के अन्दर प्रत्येक दशा में निस्तारण कर सम्बन्धित फरियादी को अवगत कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि कलेक्ट्रेट में आये फरियादियों से मुलाकात के उपरान्त प्राप्त समस्याओं से सम्बन्धित अधिकारियों को प्रार्थना को प्रेषित किया जाता है अथवा फरियादी को उनके पास निस्तारण हेतु भेजा जाता है। उन्होने कहा कि यदि फरियादी अधिकारी के पास पहुंॅचता है तो उनकी बातो को ध्यान पूर्वक सुनते हुये उसका त्वरित निस्तारण किया जाय। उन्होने कहा कि कलेक्ट्रेट से भेजे गये प्रार्थना पत्रो को भी अधिकारी गम्भीरता से लेते हुये अधिकारी निस्तारण सुनिश्चित करायंे
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कलेक्ट्रेट आने वाले जनता मुलाकाती कर प्राप्त प्रार्थना पत्रो को सम्बन्धित अधिकारियों को भेजते हुये अथवा दूरभाष निस्तारण के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रार्थना पत्रो का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाय जाकि फरियादी को बार-बार जिला मुख्यालय का चक्कर न लगाना पडें़। राजस्व मामलें यथा पैमाइश, चकरोड कब्जा, से सम्बन्धित प्रकरण में राजस्व विभाग की टीम भेजकर पारदर्शिता के साथ जांचोपरान्त निस्तारण किया जाय। जिलाधिकारी के समक्ष आज जनता मुलाकाती के द्वारा कुल 25 फरियादियों के द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया तिसे सम्बन्धित अधिकारियों को दूरभाष पर निस्तारण के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में मुलाकाती के दौरान प्राप्त आख्या के गुणवत्ता की भी समीक्षा की गयी। जनता मुलाकाती के संयुक्त मजिस्ट्रेट नवनीत सेहारा भी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं