समाचारजिलाधिकारी द्वारा जनपद के 28 होम्योपैथिक चिकित्सालयो का कराया गया निरीक्षण

जिलाधिकारी द्वारा जनपद के 28 होम्योपैथिक चिकित्सालयो का कराया गया निरीक्षण


18 डाक्टर व कर्मचारी पाये गये अनुपस्थित, विभागीय कार्यवाही के निर्देश

मीरजापुर 25 जुलाई 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज जनपद में संचालित होम्योपैथिक चिकित्सालयो का आकस्मिक निरीक्षण सभी उपजिलाधिकारियो एवं तहसीलदारों से अपने क्षेत्रान्तर्गत होम्योपैथिक चिकित्सालयो का निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण के दौरान कुल 18 चिकित्सक व कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित चिकित्सको व कर्मचारियो के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया हैं।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी चुनार नीरज पटेल के द्वारा राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय इमलिया चट्टी एवं तहसीलदार चुनार के द्वारा राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय नरायनपुर का निरीक्षण किया गया। चिकित्सालय नरायनपुर में डाक्टर आन्न्द कुमार चतुर्वेदी चिकित्साधिकारी एवं अभिषेक सिंह फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाये गये। चुनार में ही नायब तहसीलदार अरूण कुमार के द्वारा होम्योपैथिक चिकित्सालय कुसहा का भी निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार उप जिलाधिकारी मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह के द्वारा होम्योपैथिक चिकित्सालय कलवारी माफी, रामपुर अतरी, कोटवा पाण्डेय, पड़रिया कला तथा कुसहा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान होम्योपैथिक चिकित्सालय कोटवा पाण्डेय अरविन्द नाथ तिवारी वार्ड ब्यावव सुरेश चन्द्र मौर्य चतुर्थ श्रेणाी तथा पड़रिया कला में ब्रम्हा नन्द तिवारी अनुपस्थित पाये गये। उपजिलाधिकारी लालगंज विजय नरायण सिंह के द्वारा होम्योपैथिक चिकित्सालय पतुलकी का निरीक्षण किया गया जिसमें संतोष कुमार यादव चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। तहसीलदार लालगंज के द्वारा होम्योपैथिक चिकित्सालय पंजरा एवं गेरूआ के निरीक्षण में डाॅक्टर अनिल कुमार सिंह तथा तथा गेरूआ में डाक्टर कीर्ति त्रिपाठी अनुपस्थित पायी गयी। नायब तहसीलदार के द्वारा होम्योपैथिक चिकित्सालय भैसोड़ बलाय तथा सोनगढ़ा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भैसोड़ बलाय में डा0 मुन्नी सिंह एवं मुन्नी लाल यादव, विनोद झा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनुपस्थित तथा होम्योपैथिक चिकित्सालय सोनगढ़ा में हरिशंकर फार्मासिस्ट जगदीश मौर्य चतुर्थ श्रेणी अनुपस्थित रहें। उप जिलाधिकारी सदर के द्वारा राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय बरकछा कला एवं दांती का निरीक्षण किया गया। जिसमें कृष्ण सोनकर चतुर्थ श्रेणी, डा0 रेनू चिकित्साधिकारी अनुपस्थित पायी गयी। इसी प्रकार उप जिलाधिकारी सदर के द्वारा होम्योपैथिक चिकित्सालय विन्ध्याचल के निरीक्षण में अनीता चतुर्थ श्रेणी, होम्यापैथिकल चिकित्सालय निगतपुर, सबरी, हीरा पट्टी, होम्योपैथिक चिकित्सालय जिला अस्पताल तथा चिकित्सालय श्रीनिवास धाम का निरीक्षण उप जिलाधिकारी सदर के द्वारा ही किया गया। जिसमें सबरी में प्रभाशंकर द्विवेदी फार्मासिस्ट व प्रमोद कुमार शर्मा चतुर्थ श्रेणी अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा सभी अनुपस्थित चिकित्सको व कार्मिको के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिेये गये है जिस पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल द्वारा बताया गया कि सभी अनुपस्थित चिकित्सको व कार्मिको के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जा रही हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं