समाचारजिलाधिकारी ने अर्जुनपुर प्राथमिक स्कूल का किया औचक निरीक्षण-MIRZAPUR

जिलाधिकारी ने अर्जुनपुर प्राथमिक स्कूल का किया औचक निरीक्षण-MIRZAPUR

मीरजापुर 14 नवम्बर, 2019- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल आज लगभग 12 बजे मिनट पर सिटी विकास खण्ड के ग्राम अर्जुनपुर के प्राथमिक विदयालय पहुॅच कर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एडीएम के निरीक्षण के दौरान छात्रों के लिये खाना बन कर तैयार था परन्तु बताया गया कि 12.40 बजे तक खाना नहीं खिलाया गया था जिस पर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्कल खाना खिलाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान दल की गुणवत्ता ठीक न पाये जाने पर प्रधानाध्यापक को कडी फटकार लगायी गयी तथा दाल की गुण्वत्ता ठीक करते हुये दाल में छौका भी लगाने का निर्देश दिया गया। शौचालय ठीक पाया गया। अध्यापक उपस्थिति निरीक्षण के दौरान कुछ अध्यापक स्कूल में कार्यरत हैं जिसमें एक प्रधानाध्यापक, तीन सहायक अध्यापक तथा दो शिक्षा मि़त्र सभी मौके पर उपस्थित पाये गये। कक्षाओं में छात्रों की उपस्थित के निरीक्षण में कक्षा एक में 16, कक्षा दो में 20, कक्षा तीन में 17, कक्षा चार में 23 तथा कक्षा पाॅंच में 14 छात्र उपस्थित पाये गये। सभी कक्षाओं को मिलाकर कुल 181 छात्रों का नामांकन किया गया है, जिसमें आज 90 छात्ऱ उपस्थित पाये गये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा कक्षा 4 व तीन के छात्रों से पठन-पाठन के बारे में जानकारी ली गयी, जिसमें मा0 दो छात्र ही सवालों का जबा दे सके। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित सहायक अध्यापक को पठन-पाठन की गुणवत्ता को ठीक करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि आगे के निरीक्षण में जिस कक्षा के छात्र पढने में ठीक पहीं पाये जायेगे सम्बंधित सहायक अध्यापक के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा किचेन में जाकर बन रहे खाना को देखा गया तथा किचन में रखे गये तेल, मशाला, नमक आदि सामानों को भी निरीक्षण किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं