समाचारजिलाधिकारी ने अवैध ढंग से बालू लादकर परिवहन कर रहे मेटाडोर (मिनीट्रक)...

जिलाधिकारी ने अवैध ढंग से बालू लादकर परिवहन कर रहे मेटाडोर (मिनीट्रक) को किया घुरसंडी थाने के हवाले

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर, 19 फरवरी 2021 जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कंछवा से लौटते समय बालू लादकर जा रहे ट्रैक्टर व मेटाडोर को रोककर एम0एम0-11 का निरीक्षण किया। इस दौरान एक ट्रैक्टर ड्राइवर को ओवरलोडिंग करने की हिदायत दी। कुछ दूर आगे बढ़ने पर जिलाधिकारी की गाड़ी की सामने यू0पी0 64टी0-0882 नम्बर मेटाडोर (मिनीट्रक) बालू लादकर जा रहा था उक्त ट्रक को रूकवाकर एम0एम0-11 का निरीक्षण किया। जिसका परिवहन का समय आज पूर्वान्ह 11ः00 बजे तक की वैध था। परन्तु उक्त मिनीट्रक के द्वारा पुराने एम0एम0-11 पर ही पुनः बालू लादकर ले जाया जा रहा था। जिलाधिकारी के द्वारा दोपहर 12ः15 मिनट निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से बालू का परिवहन किया जाता हुआ पाया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त गाड़ी को घुरसंडी थाने के हवाले करते हुये जिला खनन अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल घुरसंडी पुलिस चैकी पहुॅचकर उपरोक्त वाहन के विरूद्ध एफ0आई0आर दर्ज कराते हुये कड़ी कार्यवाही करें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं