जिलाधिकारी ने आज क्षेत्र मे भ्रमण कर क्रय की गयी जमीनों के स्टाम्प का किया निरीक्षण

16

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार आज रजिस्ट्रार मीरजापुर के साथ विन्ध्याचल के ग्रामीण क्षेत्र में क्रय की गयी जमीन पर क्षेत्रफल व लगाये गये स्टाम्प का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने नक्शा में जमीन की स्थिति व कृषि भूमि है या आवासीय भूमि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरा कृशि भूमि तथा स्टाम्प नियमानुसार सही पाया गया। जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर व रजिस्ट्रार को निर्देशित किया कि जमीनों की रजिस्ट्री व स्टाम्प पर विशेष ध्यान दिया जाये ताकि कहीं स्टाम्प चोरी न होने पाये।इस अवसर पर तहसीलदार सुनील कुमार व रजिस्ट्रार मीरजापुर उपस्थित रहे