समाचारमिर्जापुर में अब तक कुल 62 लाख 94 हजार 300 मतपत्र आ...

मिर्जापुर में अब तक कुल 62 लाख 94 हजार 300 मतपत्र आ चुके है-जिलाधिकारी

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
साफ-सफाई के दिये निर्देश, विधानसभा/कक्षवार रजिस्टर रखने का दिया निर्देश

पालीटेक्निक में पंचायत चुनाव के लिये रखे मतपत्र कक्ष का भी किया निरीक्षण

मीरजापुर, 12 जनवरी, 2021-जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार आज अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह के साथ त्रैमासिक किये जाने वाले भिस्पुरी में पहुॅच कर ई0वी0एम0 गोदाम का कक्षवार/विधानसभागार निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा साफ-सफाई के निर्देश देते हुये कहा कि गया कि प्रत्येक विधान सभागार ई0वी0एम0 मशीनों को रजिस्टर तैयार कर रखा जाये। उन्होंने प्रत्येक विधान सभा मशीनों का मिलान कराया। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि गोदाम में कुल 2089 ई0वी0एम0 मशीन रखे गये हैं। निरीक्षण के दौरान ई0वी0एम0 रखने हेतु नये गोदाम का भी निरीक्षण किया गया।

तुदपरान्त जिलाधिकारी द्वारा राजकीय पालीटेक्निक कालेज बथुआ में रखे जा रहे पंचायत चुनाव के आये मतपत्र गोदाम कक्ष का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मतपत्र रखे गये कक्ष पर लगे पाल व सील का निरीक्षण किया तथा अपर जिलाधिकारी को सी0सी0कैरा लगवाने का निर्देश देते हुये कहा कि दीमक व अन्य कीटाणुओं से बचाने के लिये दवाइयों का छिडकाव कराया जाये। इस दौरान सुरक्षा में लगाये गये सुरक्षा कर्मियों से भी वार्ता कर समुचित निगरानी करने का निर्देश दिया गया। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक कुल 62 लाख 94 हजार 300 मतपत्र आ चुके है आगामी 23 जनवरी को 07 लाख 23 हजार मतपत्र इलाहाबाद से और प्राप्त हो जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि मतपत्रों की कडी निगरानी की जाये। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं