समाचारजिलाधिकारी ने उद्यान विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यो का किया निरीक्षण-MIRZAPUR

जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यो का किया निरीक्षण-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
आज दिनांक 24.02.2021 को जिलाधिकारी उद्यान विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम विकास खण्ड सिटी के ग्राम नुआव में राम द्वारा निर्मित 2000 वर्गमीटर में निर्मित पालीहाउस का निरीक्षण किया निरीक्षण के समय पालीहाउस में खरबूजा पौध का रोपण कराया गया था जिलाधिकारी द्वारा पूछे जाने पर कृषक द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2019 में पाली हाउस का निर्माण कराया गया था, जिसमें खीरा व खरबूजे की नई प्रजाति का रोपण कराया जा रहा है जिससे उन्हे वर्षभर में लगभग 6-7 लाख का शुद्ध आय प्राप्त हुयी है। उक्त ग्राम के ज्ञान प्रकाश 4 बीघे एवं आशाराम के प्रक्षेत्र में रोपित ड्रैगन फ्रूट तथा उसमें लगे ड्रिप इरीगेशन सिस्टम का निरीक्षण किया गया। तथा आकाश द्वारा रोपित केला टिश्यूकल्चर पौध का रोपण किया गया । कृषक ज्ञान प्रकाश द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि एक वर्ष में ड्रैगन फ्रूट की खेती से लगभग 8-9 लाख आय होने की सम्भावना है तथा ड्रिप सिस्टम से पानी तथा श्रम की काफी बचत हो रही है। आकाश द्वारा अवगत कराया गया कि पिछले वित्तीय वर्ष में उनके द्वारा रोपित केला टिश्यूकल्चर पौध की खेती से लगभग 3 लाख की शुद्ध आय प्राप्त हुयी है। जिला उद्यान अधिकारी मेवाराम ने जिलाधिकारी को बताया की वर्तमान में जनपद में लगभग 20000 वर्गमीटर में पाली हाउस का निर्माण, 16 हैक्टेयर प्रक्षेत्र में ड्रैगन फ्रूट की खेती तथा लगभग 300 हैक्टेयर में केले की खेती उद्यान विभाग के सहयोग से कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने मेवाराम, जिला उद्यान अधिकारी के कार्यो की सराहना करते हुये कृषको की आय में वृद्धि होती उपरोक्त खेती एवं इसी तरह से अन्य नकदी फसलों की खेती को बढ़ावा देने हेतु और प्रयासरत रहने हेतु निर्देशित किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं