समाचारजिलाधिकारी ने कराया धान के फसल का क्राफ कटिंग-MIRZAPUR

जिलाधिकारी ने कराया धान के फसल का क्राफ कटिंग-MIRZAPUR

14.6 कुन्तल प्रति बीघा औसत धान का उत्पादन

मीरजापुर, 07 नवम्बर, 2019- – जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल आज सिटी विकास खण्ड के समोगरा गांव में जाकर अलग-अलग स्थान गांव के चारो तरफ के चार खेतों से धान की क्राफकटिंग करायी गयी। क्राफ कटिंग के बाद तहसीलदार सदर ओम प्रकाश पाण्डेय अपर सांख्यिकी अधिकारी रवि कुमार के सामने कटिंग की मडाई कराकर साफ कराने के बाद वजन कराया गया | जिसमें 14 दशमलव 6 कुन्तल प्रति बीधा की दर से उत्पादन पाया गया। क्र्राफ कटिंग कराते हुये जिलाधिकारी स्व्यं सभी चार गावो पर स्वयं खडा होकर नियमानुसार अपने सामने कटिंग कराया। इस दौरान जिलाािकारी खेत में स्वयं खडे होकर खेत में काटने वाले एरिया का नाप कराया तथा कटिग कराने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी स्वयं कई किसानों से मिलकर बात भी की। क्राफ कटिग के द्वारा सबसे पहले समोगरा गांव के कृषक नन्हकू सिंह के खेत से कटिग करायी गयी, जिनके खेत में अमन नामक धान की बुवाई की गयी थी। इसी प्रकार दूसरे स्थान पर राम कृपाल के खेत में गये जहां पर उनके खेत में भी अमन धान की बुवाई की गयी थी। तीसरे स्थान पर कृष्क भुलई पाल व चतुर्थ स्थान पर कृषक लालजी तिवारी के खेत से धान की फसल की क्राफ कटिंग करायी गयी। उपरोक्त सभी कृषकों के खेत से क्रमशः 43 वर्ग मीटर की नाप कर कटिग की गयी। धान कटिग के बाद तहसीलदार व अपर सांख्यिकी अधिकारी के द्वारा बताया गया धान की मडाई व सफाई कराने के बाद जवन कराया गया जिसमें 14.6 कुन्तल की दर से उत्पादन औसत पाया गया। इस दौरान तहसीलदार सदर ओम प्रकाश पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, अपर संख्यिकी अधिकारी रवि कुमार के अलाव सम्बंधित राजस्व निरीक्षक व लेखपाल व गांव के कई कृषक उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं