समाचारजिलाधिकारी ने किया आदर्श डिलीवरी कक्ष का उद्घाटन

जिलाधिकारी ने किया आदर्श डिलीवरी कक्ष का उद्घाटन

मीरजापुर 30 अप्रैल 2018 ( जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने आज प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र लालगंज पहुॅचकर अस्पताल मे ंबनाये गये आदर्श लेबर रूम ( डिलीवरी कक्ष) का फीता काटकर उद्घाटन किया, तथा दोनो कक्षो का भ्रमण कर निरीक्षण किया व गर्भवती माताओ को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की । जिलाधिकारी ने सुसज्जित लेबर रूम की प्रशंसा करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रो में इस तरह के लेबर रूम व सुविधाए उपलब्ध करयी जाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने फार्मासिस्ट कक्ष कम्प्यूटर रूम, स्टोर, चिकित्सक कक्ष सहित पूरे अस्पताल का भ्रमण कर निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि जो भी मरीज अस्पताल में आये उनका समुचित जाॅच कर आवश्यक दवाइया उपलब्ध करायी जाये ताकि मरीजो को किसी ्रपकार की असुविधा न होने पाये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकार डा0 ए0के0 उपाध्याय, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 संजय सिंह, के अलावा अन्य चिकित्यक अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं