समाचारजिलाधिकारी ने किया जिला अस्पताल व महिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण-MIRZAPUR

जिलाधिकारी ने किया जिला अस्पताल व महिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण-MIRZAPUR

भर्ती मरीजों से वार्ता की मिल रही सुविधाओं का जाना हाल

मीरजापुर, 27 अगस्त, 2019- जिलाधिकारी अनुराग पटेल आज पूर्वान्ह 9 बजकर 07 मिनट पर महिीला चिकित्सालय पहुॅचकर वार्डो का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी प्रसूति वार्ड सहित सभी वाडों में जाकर भ्रमण किया तथा भर्ती मरीजों से देय सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण पाया गया कि नवजान शिशु गहन चिकित्सा ईकाई में जाकर भर्ती बच्चों को देखा गया। इस दौरान पाया गया कि 09 वेड पर दो-दो बच्चे तथा दो वेड पर एक-एक बच्चे कुल 20 बच्चे भर्ती किये गये हैं। बताया गया कि अस्तापला में जनपद सोनभ्रद के घारोवल, भदोही तथा रीवा तक के बच्चे आते हैं। इसी प्रकार सर्जिकल वार्ड प्रथम में 15 वेड पर 15 बच्चे तथा सर्जिकल वार्ड द्धितीय में 16 के सापेक्ष 15 मरीज भर्ती पाये गये इसके अलावा बरामदे में 07 वेड लगाया गया है जिस पर 07 डिलीवरी के मरीज भर्ती किये गये हैं। भ्रमण के दौरान बताया गया कि मौके पर महिला अस्पताल में कुल 105 बच्चे भर्ती हैं।

जिलाधिकारी लगभग 11 बजे मण्डलीय जिला चिकित्सालय गये जहां पर जगह कम और मरीज अधिक होने पर एक वेड पर दो बच्चों को भर्ती किया गया, जिसमें न्यू सी0एच वार्ड में 11 वेड पर 22 बच्चे, सी0एच0 वार्ड में 13 वेड पर 26 बच्चों को भर्ती किया गयाहै। मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी डा0 ओ0पी0तिवारी ने बताया कि अस्तापल में इस माह मरीजों की संख्या अधिक हुयीहैं वार्ड कद्वा कम होने से एक वेड पर दो-दो बच्चों को भर्ती किया गया हैं। उनहोंने बताया मण्डलीय अस्पताल का नया भवन हैंण्डओवर होने के बाद स्थाान की कमी दूर हो जायेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल ने मुख्य चिकित्साअधीक्षक को निदेैशित किया कि रोगी कलयाण निधि से 10 वेड और तत्काल क्रय कर अतिरिक्त कक्ष व बरामदे में वेड लगाया जाय।ं इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वाा भर्ती के सापेक्ष मृतक बच्चों की जानकारी करने पर बताया गया कि दिनांक एक अगस्त से 27 अगस्त 2019 तक कुल 1028 बच्चे भर्ती हुये जिनमें से 04 बुखर, 03 गम्भीर डायरिया, 02 यूनोमियां तथा 01 निमोनिया कुल 10 बच्चे मृत हुयें। ये मुतक बच्चे प्राइवेट अस्पतालों से गम्भीर बीमारी होने पर रिफर होकर आये थें। इस अवसर पर नगर मजिस्ट््रेट सुशील लाल श्रीवास्तव, सहित व सभी सम्ब्ंधित चिकित्सक उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं